राजनांदगांव : कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा राजनांदगांव दौरे पर, हुआ भव्य स्वागत…

राजनांदगांव- कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा अपने पहले राजनीतिक प्रवास पर राजनांदगांव पहुंची जहां राजनांदगांव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल बरसते हुए माला पहनकर उनको गुलदस्ते भी भेंट किया।

Advertisements

वही वही कुमारी शैलजा के सामने दावेदारों ने पार्टी अलग कमान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए कार्यकर्ताओं ने शैलजा और प्रदेश और प्रभारी चंदन यादव के लिए भी जिंदाबाद के नारे लगाए अपने स्वागत से शैलजा अभिभूत नजर आई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल भी बरसाए साथ ही उनका माला पहनकर गुलदस्ता भी भेंट किया।


कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तय करने के लिए वह वन टू वन रायशुमारी कर रही है छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी चंदन यादव भी उनके साथ मौजूद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में कांग्रेस प्रत्याशी तय किए जाने हैं। इसी को लेकर कुमारी सैलजा यहां कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों से रायशुमारी करने पहुंची हैं। इन 4 जिलों में 8 विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव है।