
राजनांदगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 51 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची आज कांग्रेस कमेटी ने जारी कर दी है जिसमें राजनंदगांव के वार्ड नंबर 36 सेठी नगर वार्ड से युवा प्रत्याशी गोपीराम रजक पर कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए वार्ड पार्षद के लिए चुनाव किया है। सूची में गोपी राम रजक के नाम की घोषणा को देखते हुए वार्ड वासियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई है। आपको बता दे की गोपी राम रजक कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई है। गोपी राम रजक वार्ड की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहते हैं और हर संभव समस्याओं का समाधान करते हैं। गोपी राम रजक का नाम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आने पर वार्ड वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है बाजे गाजे और पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं एवं बधाई दे रहे हैं।

वहीं कांग्रेस पार्टी के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली कहा कि गोपीराम रजक के बारे में मैं बस इतना कहना चाहूंगा समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी सराहनीय है.वो ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो रहा है. मैं उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.
कांग्रेस उम्मीदवार गोपीराम रजक ने विजन टाइम्स न्यूज से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उसे पर मैं खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा उन्होंने बताया कि मैं राजनीतिक के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी जुटा रहा जिसमें गौ सेवा सहित मैं वार्ड की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सामने आया हूं जिसके बाद से धीरे-धीरे मुझे पहचान मिला मैंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी और आज मुझे इस योग्य समझा गया है कि मुझे टिकट दिया गया है और मैं पूरी दमदारी के साथ लड़ने को तैयार हूं।

उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 36 अनारक्षित वार्ड है। जिसमें श्री रजक की तैयारी बहुत पहले से चल रही है। वार्ड की जनता की समस्याओं को हल करने एवं वार्ड के विकास के लिए वह शुरू से गंभीर है और वार्ड वासियों के साथ मिलजुलकर प्रयास करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचने में उनकी बड़ी भागीदारी रही है। पिछली भूपेश सरकार के समय पार्टी के योजनाओं को वार्ड और वार्डवासियों को लाभ दिलाने में अच्छा योगदान रहा है। वैसे भी छोटी-मोटी समस्या लेकर वार्डवासी इनके पास आते रहे हैं। वार्ड की बिजली पानी सफाई जैसी समस्याओं के निदान की दिशा में इन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया है। शासन की पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने में भी वह गरीबों जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। विशेष कर राशन कार्ड के मामले में वार्डवासियों की अच्छी मदद की है। बात करें उनके राजनैतिक पद व समाजिक पद कि तो वे 1997 में सेवादल कार्यकर्ता युवा प्रकोष्ठ। 2019 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री। 2014 में ब्लांक कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री। 2014 से 2024 तक बुथ कं 61 के अध्यक्ष। छग प्रदेश धोबी समाज महामंत्री। जिला झेरिया धोबी समाज राजनांदगांव संगठन मंत्री। परिक्षेत्र झेरिया धोबी समाज राजनांदगांव सचिव आदि हैं।
