राजनांदगांव एक विवाहिता को काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर 2 लाख में बेचने एवं फर्जी शादी कराने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने 4 माह बाद अपने हिरासत में ले लिया है । इससे पूर्व इसी तस्करी मामले में तीन आरोपी जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस चौकी तुमड़ी बोर्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी टेका निवासी ने 21 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी 12 फरवरी की शाम करीब 5:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है । रिपोर्ट पर पुलिस चौकी तुमड़ी बोर्ड ने गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया । इंसान के जांच के दौरान गुमशुदा के मोबाइल नंबर का प्राप्त कॉल डिटेल एवं मुखबिर के बताए अनुसार टीम गठित कर गुमशुदा की पतासाजी हेतु राजस्थान नागौर जिला रवाना होकर 2 मार्च को गुमशुदा को वापस पुलिस चौकी तुमडी बोर्ड लाया गया । गुमशुदा का महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कथन कराया गया जिसमें महिला ने बताया कि आरोपी गण पीड़िता को काम दिलाने के नाम पर राजस्थान ले जाकर पीड़िता के ऊपर दबाव डालकर फर्जी शादी कराई थी । जांच पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पर वर्तमान में निगरानी, माफी ,गुंडा बदमाश एवं संदेशों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान से एक व्यक्ति ग्राम हरदी टेका आया हुआ है ।
सूचना पर कार्रवाई हेतु पुलिस पहुंचकर से पूछताछ किया जो अपना नाम जगदीश माली सुगनाराम माली ग्राम हरसौर जिला नागौर राजस्थान का रहने वाला बताया । जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई । जिसमें उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।