राजनांदगांव: किरण रविन्द्र वैष्णव जिला पंचायत सीईओ ने सौंपा प्रमाण पत्र…

क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए किरण रविन्द्र वैष्णव

Advertisements

लगभग 6000 वोट से कांग्रेस की अधिकृत राजकुमारी सिन्हा को किया पराजित

राजनांदगांव :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण रविन्द्र वैष्णव जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। जिला पंचायत राजनांदगांव कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ द्वारा किरण वैष्णव को प्रमाण पत्र सौंपा गया व उन्हें बधाई दी।


श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि यह जीत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के सभी मतदाताओं व मेरे भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है।मैं आप सभी को सादर प्रणाम करती हूं।जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया हैं आप सभी ने दिन-रात मुझसे भी ज़्यादा मेरे लिए मेहनत कर मुझे विजयी बनाया ।

आपका आशीर्वाद और स्नेह सदैव ऐसे ही बना रहे, मैं निश्चित रूप से आप सभी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास निरंतर कार्य करूंगी। मोदी जी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के साथ गैंदाटोला क्षेत्र में भी सुशासन का सूर्योदय हो गया है। मैं क्षेत्रवासियो की सेवा के लिए सदैव उपस्थित रहुंगी।आपने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है

मैं आप साथ आपके सहयोग व आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया मैं सभी वरिष्ठ नेतागण को प्रमाण करती हूं।