राजनांदगांव : किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें – कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे…

  • किसानों से खेती-किसानी के संबंध में ली जानकारी
  • कृषि मंत्री ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव में किसान प्रतिनिधियों से की मुलाकात

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कृषि मंत्री श्री चौबे ने जिले में वर्मी कम्पोस्ट विक्रय पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जिले में 72 हजार क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय हो चुका है और बिक्री बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाए और उनमें जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाएं। उन्होंने किसानों से खेती-किसानी के संबंध में जानकारी ली।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के बैंक शाखाओं के अंतर्गत 14 नये गोदाम के निर्माण के लिए 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव श्री नवाज खान, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक उपस्थित थे।


अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव श्री नवाज खान ने कृषि मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रबी सत्र में 26 करोड़ रूपए ऋण का वितरण किया गया है। जो विगत वर्ष से 2 करोड़ 26 लाख रूपए अधिक है। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा, राजगामी संपदा के सदस्य श्री गोवर्धन देशमुख, श्री रमेश खण्डेलवाल, एबीस ग्रुप के संचालक श्री अजुंम अलवी, किसान श्री गिरवर जंघेल, श्री दुष्यंत दास वैष्णव, श्री महेश साहू, श्री दुष्यंत तिवारी, समाज सेवी श्री उत्तम सिंह ठाकुर, श्री रफिक खान, पूर्व पार्षद श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।