राजनांदगांव : किसानों को धान चने का अधिक दाम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव, 03 सितंबर। किसान को उसके धान और चने की फसल का अधिक दाम दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दो अन्य लोगों की फसलें भी ऐसी ही लालच देकर खरीदा और दाम देने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420 का अपराध दर्ज किया है।

Advertisements

खैरागढ़ थाना में पीड़ित किसान महेन्द्र देशमुख ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सुमीत वर्मा निवासी ग्राम भोरमपुरकला ने छल पूर्वक धान एवं चने का अधिक दाम दिलाने का झांसा देकर 325 क्विंटल चने का सौदा 16 लाख 25 हजार रूपये में किया। आरोपी द्वारा मात्र 6 लाख 25 हजार दिये गये। शेष 10 लाख रूपये देने में टाल मटोल करता रहा। आरोपी द्वारा धोखाधड़ी करते हुए अपने बंद बैंक खाते का चेक जारी किया गया।

यह भी पता चला है कि आरोपी ने प्रदीप वर्मा पिता मोतीलाल वर्मा निवासी परसूली तथा चुम्मन लाल साहू पिता संपत लाल साहू निवासी ग्राम करमतरा से भी लाखों की ठगी की है। बहरहाल उन लोगों द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

विवेचना में पुलिस ने आरोपी को उपस्थित होने कहा, किन्तु आरोपी द्वारा पुलिस को सहयोग न किये जाने पर पुलिस ने पीड़ित को दिये गये चेक तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की। इसके उपरांत घर पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर करते हुए आरोपी सुमीत वर्मा पिता स्व० शत्रुहन वर्मा (32) निवासी ग्राम भोरमपुर कला को हिरासत में लिया गया। आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज गिरफ्तार विधिवत न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।