राजनांदगांव : किसानों में नैनो यूरिया के प्रति जागरूकता लाने इफको नैनो यूरिया तरल प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

राजनांदगांव 07 मार्च 2022। किसानों में नैनो यूरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इफको नैनो यूरिया तरल प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर उप संचालक कृषि श्री जी एस धुर्वे एवं सहायक संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने रवाना किया।

Advertisements


इस अवसर पर मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको राजनादगांव श्री ए के उपाध्याय ने बताया कि यह परम्परागत यूरिया की तुलना में 10 प्रतिशत कम कीमत 240 रूपए प्रति बोतल में उपलब्ध है तथा यह इफको द्वारा निर्मित विश्व में विकसित पहला पेटेंटेड नैनो उर्वरक है जिसे कलोल गुजरात स्थित रिसर्च सेंटर ने स्वदेशी तकनीक द्वारा विकसित किया है। नैनो यूरिया पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने का उत्तम स्रोत है। पौधों की अच्छी बढ़वार एवं विकास में नाइट्रोजन अहम भूमिका निभाता है। नैनो यूरिया के उपयोग से जहां  लागत में कमी आती है, वहीं उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है। इसके साथ ही भंडारण एवं परिवहन में भी आसानी होती है।

उन्होंने बताया कि दानेदार यूरिया एवं डीएपी जैसी खादों के उपयोग से जहां पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि होती है वहीं नैनो यूरिया के उपयोग से रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले कुप्रभाव से बचाता है। जिससे मृदा, वायु और जल को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। साथ ही इसके प्रयोग से भविष्य में उर्वरकों पर दी जाने वाली लाखों करोड़ रूपए की सब्सिडी और विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। इस अवसर पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, इफको ई-बाजार के विक्रय अधिकारी श्री आलोक सरकार, राज्य सहकारी संघ के संचालक श्री संदीप श्रीवास्तव एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।