राजनांदगांव : किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे जिला पंचायत सदस्य सहित किसानों ने मुरमुंदा सोसाइटी में लगाया ताला….

राजनांदगांव जिला सहित पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं से राज्य सरकार को कोई मतलब नहीं झूठे वादे और किसानों के हितेषी बनने का ढोंग दिखाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ किसानों को लॉलीपॉप देकर सत्ता में काबिज हो गए हैं, लेकिन जिन किसानों की बदौलत कांग्रेस सरकार बनाए हैं, उस किसानों की कोई भी फर्क नहीं इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला सदस्य व आबकारी विभाग के सलाहकार राजेश श्यामकर अपने चुनावी क्षेत्र के मुरमुदा ग्राम के सोसाइटी में किसानों की अनेकों समस्याओ को देखते हुए क्षेत्र के किसानों व अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर मुरमुदा सोसाइटी में खाद्य उपलब्ध नहीं कराने के कारण क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश तथा किसानों को खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने में सोसाइटी के जिम्मेदार समिति प्रबंधक जवाबदेही से पीछे मुड़ रहे हैं,

Advertisements

जिसके कारण किसानों को समय पर खाद्य डीएपी, पोटाश जैसे विभिन्न प्रकार के खाद्य समय पर किसानों को उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों की चिंता छाए हुए हैं। श्री श्यामकर ने राज्य सरकार व स्थानी सत्तापक्ष के विधायक को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद भी सत्ता पक्ष के विधायक अपने क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य करने खाद बीज के लिए दर – दर भटकना पड़ रहा है, और विधायक किसानों की समस्याओं से अनभिज्ञ जानबूझकर बने हुए हैं, उन्होंने यह भी बताया कि सोसाइटी में खाद के लिए किसान सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सोसाइटी में किसी प्रकार से कोई संतोष जनक जवाब नहीं देने के कारण किसानों की आक्रोश दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए पूर्ण रूप से राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक जिम्मेदार होना बताया।

मुरमुदा सोसाइटी में ताला जड़ने में मुख्य रूप से राजेश श्यामकर के साथ भाजपा घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, महामंत्री परदेशी सोनबोइर, महामंत्री निर्मल वर्मा, अनु.जाती मंडल अध्यक्ष विनोद बारले, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष धलसिंग साहू,भाजयुमो उपाध्यक्ष जनक साहू, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार, सूरज कोसरे, मंगलू साह, मुरमुणदा सोसायटी क्षेत्र के किसान खेरुराम वर्मा, रामकुमार वर्मा, राजेश बंधे, राजेन्द्र कुमार पाल, लोकेश यादव, ओमप्रकाश, मंगलू साहू, दिनेश्वर साहू, गणेश साहू, रतन निषाद, घनश्याम साहू, वेणु सोरी सहित ग्रामीण किसान उपस्थित थे।