राजनांदगांव :  केंद्र सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में गरीब कल्याण जनसभा का किया आयोजन…

राजनांदगांव – केंद्र सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।  इसी के तहत राजनांदगांव जिले में आज गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल,हुए ।इस अवसर पर जन सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे देश में उत्साह का वातावरण है, गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं और उनके लिए चावल, पेयजल,  बिजली, शौचालय की व्यवस्था हो रही है। उन्हें कहा कि इन सारी योजनाओं को 70 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई जो आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।

Advertisements

गरीब कल्याण जनसभा में शामिल होने पहुंचे डॉ रमन सिंह ने नेशनल हेराल्ड के मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस अभी दिल्ली में नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी ने यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बुलाया है तो उन्हें अपनी बात साफ रखनी चाहिए और गड़बड़ी नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है।

राजनांदगांव जिले,में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा इस योजना से जुड़े हितग्राही भी शामिल हुए। इस जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वक्ताओं ने गरीब कल्याण योजना के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी। गरीब कल्याण जनसभा के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी, खूबचंद पारख सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।