
राजनांदगांव। पुलिस चौकी चिखली ने धान चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24 दिसंबर 2025 को प्रार्थी ने चौकी चिखली में उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22 दिसंबर 2025 को उसने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित कोठार में 18 कट्टा धान भरकर रखा था।

24 दिसंबर को जब वह कोठार पहुंचा तो उसमें से 3 कट्टा धान, जिसकी कीमत लगभग 5,500 रुपये बताई गई है, गायब पाए गए। प्रार्थी ने अपने ही गांव के अश्वनी और देवेंद्र पर धान चोरी की शंका जताई।रिपोर्ट के आधार पर चौकी चिखली में अपराध क्रमांक 785/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।पुलिस ने प्रार्थी द्वारा जताई गई शंका के आधार पर अश्वनी कुमार मंडावी एवं देवेंद्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों आरोपियों ने 3 कट्टा धान चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गया धान बरामद कर जप्त किया गया।वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी अश्वनी कुमार मंडावी पिता स्व. रंजीत मंडावी (उम्र 52 वर्ष) एवं देवेंद्र साहू पिता धनेश्वर साहू (उम्र 30 वर्ष), दोनों निवासी भाठागांव, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल करने के आदेश दिए गए।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सहायक उप निरीक्षक शत्रुहन टंडन, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, आरक्षक आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, चंद्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा सहित चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।









































