राजनांदगांव: कोरोना टीकाकरण के लिए नगर पालिक निगम हेल्पडेस्क में करा सकते हैं पंजीयन…

राजनांदगांव 19 मई 2021। जिले में टीकाकरण पंजीयन के लिए नगर पालिक निगम राजनांदगांव में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण पंजीयन के लिए मोबाईल एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं होने पर हितग्राही नगर पालिक निगम राजनांदगांव में आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह सुविधा नि:शुल्क होगी। पंजीयन के लिए गोपाल ठाकुर मोबाईल नंबर 7898543846, उमेश कुमार देवांगन मोबाईल नंबर 9589514370 तथा हेमंत बंजारे मोबाईल नंबर 9630821182 से संपर्क कर सकते है।

Advertisements

सीजी टीका में पंजीयन की प्रक्रिया
1.सर्वप्रथम यूआरएल टाइप कर करें cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration मैं पंजीयन कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से किया जा सकता है l
2.पंजीयन फॉर्म में जिला चुनकर मांगी गई समस्त जानकारी भरें l
3.रजिस्ट्रेशन प्रकार में अंत्योदय / बीपीएल वर्ग /फ्रंटलाइन / एपीएल में से किसी एक को चुने l
3.समस्त जानकारी पूर्ण भरकर दर्ज करें ऑप्शन पर क्लिक करेंl
4.यदि अपॉइंटमेंट बाद में बुक करना है तो अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी को नोट कर लें l
5.अपॉइंटमेंट बुक करने हेतु बुक अप्वाइंटमेंट को क्लिक कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र चुनेl
अपॉइंटमेंट बुक करें तथा रसीद डाउनलोड करें l
6.निर्धारित टीकाकरण सत्र में फोटो आईडी तथा रशीद एवं राशन कार्ड लेकर टीकाकरण सुनिश्चित कराएंl