राजनांदगांव : कोरोना से जीतने के लिए टीकाकरण की मजबूत कड़ी बनानी होगी : कलेक्टर…

  • टीकाकरण हेतु सोमवार को महाअभियान
  • कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हर एक को सुरक्षित करना है
  • हर शहर और गांव तक पहुंचे टीकाकरण का संदेश

राजनांदगांव – कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण हेतु सोमवार को महाअभियान रहेगा। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के सभी नागरिकों को टीकाकरण के लिए आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण की विभीषिका से जूझकर हम उबरे हैं। इस घातक संक्रमण ने विश्व भर में मानवता को पीड़ा पहुंचाई है। पिछली दो लहर की त्रासदी दुखद रही है। कोरोना की तीसरी लहर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही है। जिले की समस्त जनता को सुरक्षित रखने के लिए आईए एक बार फिर पूरी ऊर्जा के साथ इस अभियान को गति प्रदान करें।

Advertisements

हर शहर और गांव तक टीकाकरण का संदेश पहुंचाना है। हमारे स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन ने टीकाकरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। युद्ध स्तर पर टीकाकरण के लिए टीम लगी हुई है। कोरोना से जीतने के लिए हर एक को मेहनत करना होगा। टीकाकरण की मजबूत कड़ी बनानी होगी। इसके पहले कि फिर कोरोना के खतरनाक वायरस का आक्रमण हो, हर एक को सुरक्षित करना है। मुझे विश्वास है कि कोरोना की लहर को हराने के लिए जिले की जनता जागरूकता की इस लहर को तेज गति से आगे बढ़ाएगी।

टीका लहर के लिए सभी व्यापक स्तर पर कार्य करेंगे। जिसने टीका लगवाया है, उसका यह फर्ज है कि वह दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। इस अभियान का सीधा संबंध जनसहभागिता से है। जन-जन तक यह संदेश पहुंचाये। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि जिले में महिलाओं ने पुरूषों की तुलना में अधिक संख्या में टीका लगवाया है। आइये समर्पण और निष्ठा के साथ टीकाकरण के लिए जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाएं।