राजनांदगांव : कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही नि:संकोच हमसे संपर्क करें एवं पूर्ण निशुल्क हमारी सेवा का लाभ लें- रूपचंद भीमनानी…

राजनांदगांव । सिंधी समाज राजनांदगांव की सराहनीय पहल । सिन्धी समाज राजनांदगांव द्वारा सिन्धु कोविड केयर सेन्टर के संचालक रूपचंद भीमनानी ने अपील करते हुये सन्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों व शहर में भी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही बगैर देरी किये अपना इलाज शुरू करें व घर पर अलग रहने की व्यवस्था न हो या पौष्टिक खान पान में कोई परेशानी हो तो निःसंकोच हमसे संपर्क करें व सिन्धु कोविड केअर सेंटर दिग्विजय स्टेडियम में ही पीछे साई होस्टल में पहुंच कर पूर्ण निशुल्क हमारी सेवा का लाभ लेकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ लें। केयर सेन्टर के कोषाध्यक्ष भोजराज बजाज ने अपील की है कि कोई भी जानकारी या मरीज के भर्ती संबंधित जानकारी के लिए इन दो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 8718840000, 9827194223।

Advertisements

यह सेवा सिर्फ सिन्धी समाज का सेवा प्रकल्प है व इस सेवा में अन्य कोई संस्था संगठन नहीं जुड़ा है। इस मानवीय त्रासदी के समय में लीलाराम भोजवानी, मनुम मोटलानी, हशमतराय भीमनानी, ब्रम्हानंद बजाज, सुरेश डुलानी, आवतराम तेजवानी, अर्जुनदास पंजवानी, विजय गंगवानी, पवन गनसानी, अनिल चौथवानी अशोक वाधवानी, वासुदेव मोटलानी, डॉ कंजवानी, जीता लहरवानी, प्रेम रुचंदानी, अखिल अंदानी, राजू पंजवानी, हरीश पंजवानी, गिरधारी पंजवानी, गोबिंद सिंह वाधवानी, हरीश मोटलानी, अर्जुन वाधवानी, जग्गुमल- पवन लहरवानी, मुरली पंजवानी, पंकज गंगवानी, राजकुमार परचानी, अमर लालवानी, राजू निहलानी मुकेश आहूजा, नंदलाल पंजवानी, कमल गंगवानी, पूरण ठाकवानी, दौलत रामचंदानी, इंदरलाल आहूजा, कन्हैया रूपवानी व पूरे समाज का भरपूर तन, मन व धन से सहयोग मिल रहा है |