राजनांदगांव : कौरिनभाठा में चला एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रम दान…

महापौर सहित जनप्रतिनिधियो ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के आस पास एवं परिसर के पास किये साफ सफाई

Advertisements

महापौर मधुसूदन यादव ने शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने स्वच्छता अपनाने की अपील

राजनंादगांव 25 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में स्वच्छता पखवाड़ा एवं रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता से जुडने अपील की जा रही है। स्वच्छता अभियान में शहर में सफाई अभियान के अलावा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है। जिसमें सामाजिक संस्था, महिला समूह के अलावा स्कूल के विद्यार्थी बढ़ चढ कर हिस्सा लेक रहे है और लोगो को स्वच्छता से जुडने समझाईस दे रहे है।

इसी कडी में आज कौरिनभाठा में एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान चलाकर श्रम दान किया गया। अभियान में महापौर श्री यादव सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष श्री संचिन बघेल, पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत,निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा,शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री आलोक श्रोती, पार्षद श्री शिव वर्मा,

श्री डुरेन्द्र साहू,श्री हेमंत शेखर यादव,पूर्व पार्षद श्री विजय राय,पूर्व नामांकित पार्षद श्री हकीम खान,पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश यादव, समाज सेवी श्री सुमित भाटिया व श्री रघुवीर सिंह वाधवा एवं जनप्रतिनिधियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर प्रतिमा के आस पास एवं सडक में साफ सफाई कर झाडू लगाकर झिल्ली पन्नी उठाऐ।
महापौर श्री यादव ने अपने संबोधन में पं. दीनदयाल जी जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्य जी भारत को एक विशिष्ट समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टिकोण प्रदान किया।

उन्होंने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रयता और आत्मनिभारता को क्रेन्द्रित रखते हुए एकात्म मानवाद की विचारधारा को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जाता है, इसका प्रमुख उद्देश्य जन जन को स्वच्छता से जोडना है। अभियान की सार्थकता तभी सफल होगी जब लोग स्वच्छता से जुडेगे। उन्होंने नागरिको से अपील कि है कि हर दिन स्वच्छता के लिए कुछ समय निकाले और अपने घरो के आस पास, मोहल्ले में साफ सफाई करे तथा लोगो को भी इससे जोडे, तभी हमारा शहर स्वच्छ व साफ होगा। अभियान में जनप्रतिनिधि, निगम पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।