राजनांदगांव : क्रिकेट सट्टा खिलाते 01 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी चिखली, कोतवाली एवं सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही….

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.11.2022 को प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल एवं प्रभारी ओ.पी.चिखली हिम्मत यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना मिलने पर कि चौकी चिखली क्षेत्र के में अवैध रूप से क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा है।

Advertisements

सूचना तस्दीक हेतु रवाना हुए, शुलभ चौचालय के पास मोतीपुर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी महेन्द्र यादव पिता स्व. लखन लाल यादव उम्र 36 साल, साकिन मोतीपुर चंदननगर, वार्ड नं.-03, चौकी चिखली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 73,000/- रूपये का क्रिकेट सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी रकम 9500/- रूपये व टच स्क्रीन मोबाईल 01 नग को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, प्रभारी ओ.पी.चिखली उनि हिम्मत सिंह यादव, पुलिस चौकी चिखली से सउनि राजेश्वर सिंह ठाकुर, सउनि नंद कुमार फरदिया, प्रआर सुनील वर्मा, प्रआर अगस्तुस खलखो एवं सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रआर अनित शुक्ला, आर. मनोज खूंटे, आर. मनीष मानिकपुरी, आर. हेमंत साहू, आर. आदित्य सिंह, थाना कोतवाली से आर. अविनाश झा एवं आर. प्रख्यात जैन की मुख्य भूमिका रही।