राजनांदगांव 14 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में 1 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2024 तक खनिज अमले द्वारा खनिज के अवैध परिवहन करने पर कार्रवाई की गई। खनि अधिकारी ने बताया कि खनिज के अवैध रूप से परिवहन करते हुए वाहन, खनिज रेत के 14 प्रकरण, खनिज मुरूम के 8 प्रकरण, खनिज चूना पत्थर के 10 प्रकरण तथा खनिज ईट मिट्टी के 1 प्रकरण कुल 33 प्रकरण दर्ज किए गए।
Advertisements
जिसमें खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 23 प्रकरणों में कुल समझौता राशि 5 लाख 3 हजार 900 रूपए वसूल कर शासकीय मद में जमा कराई गई तथा शेष 10 प्रकरणों में कार्रवाई प्रचलन में है।