राजनांदगांव 1 जुलाई 2021 -शहर की सेवाभावी संस्था खिदमत फाउंडेशन के द्वारा डॉक्टर्स-डे के अवसर पर मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी का सम्मान किया गया।
शहर की सेवाभावी संस्था फाउंडेशन अपने नाम के अनुरूप ही लोगों की सेवा में जुटी हुई है। खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक सुखा राशन सहित अन्य जरूरत के सामान पहुंचाए गए थे, वहीं संस्था से जुड़े लोगों ने अपनी निस्वार्थ सेवा करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति सहित जरूरतमंद कोरोना संक्रमित लोगों तक दवाइयां भी पहुंचाई ।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के कार्य को भी करीब से देखा और इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए आज डाक्टर्स-डे पर खिदमत फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के किए गए कार्यों की सराहना की गई और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी का शाल व श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आदिल रिजवी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने का काम किया है, आज डॉक्टर्स-डे के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने का मौका मिला। वहीं इस अवसर पर गोल बाजार मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जावेद अंसारी ने सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने और वैक्सीन लगाने की अपील की।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में चिकित्सक भीषण गर्मी में भी पीपी किट पहनकर लोगों की जान बचाने का काम करते रहे, वहीं इस दौरान कुछ चिकित्सक अपने कर्तव्य पर निछावर होकर अपने प्राणों की आहुति भी दे दी। डॉक्टर्स-डे के अवसर पर खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके चिकित्सकों को नमन भी किया गया।
इस अवसर पर गोल बाज़ार मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद जावेद अंसारी, खिदमत फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष मुहम्मद आदिल रज़वी, आसिम अहमद, परवेज़ शरीफ, अकरम खान, यूनुस अजनबी, मुहम्मद सफर, इमरान खान, अब्दुल कदीर, सीमाब कुरैशी, डॉ फ़िरोज़ उपस्थित थे।
राजनांदगांव वरिष्ठ पत्रकार हफीज़ खान की रिपोर्ट