राजनांदगांव: खिलाड़ी कभी हारता नहीं, या जीतता है या सीखता है, अभावों से जूझकर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही बनाता है पहचान— अरुण साव…

खिलाड़ी कभी हारता नहीं, या जीतता है या सीखता है, अभावों से जूझकर आगे बढ़ने वाला खिलाड़ी ही बनाता है पहचान— अरुण साव

Advertisements

5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मे खेलो इंडिया बिलासपुर बनी चैंपियन

राजनांदगांव। 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन,
फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत,नीरज बाजपाई तथा तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू, मोनू बहादुर,सुमीत भाटिया, आलोक श्रुति,अपूर्वा श्रीवास्तव, श्रुति लोकेश जैन, सावन वर्मा, घासी साहू, वर्षा शरद सिन्हा, कुतबुद्दीन सोलंकी,अनूप श्रीवास्तव, राघव वर्मा, अजय तिवारी,प्रिंस भाटिया, हारुन खान, दीपेश चौबे, पीयूष वर्मा एवं आशुतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

स्वागत भाषण एवं उद्बोधन

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं स्वर्ण पदक विजेता एन आई एस हॉकी कोच मृणाल चौबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अतिथियों को इस अखिल प्रतियोगिता हॉकी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। मृणाल चौबे ने बताया कि रोजाना 300 से अधिक खिलाड़ी इस मैदान में सुबह 5:30 से अभ्यास करने आते हैं और माननीय सांसद संतोष पांडे जी के द्वारा लाइट लगवाने के बाद शाम को भी बच्चे यहां प्रैक्टिस कर पाएंगे। केवल 8 माह के अल्प समय के प्रशिक्षण को प्राप्त कर इस मैदान के खिलाड़ियों ने भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी खेल योजनाओं में चयनित हुए हैं। मृणाल ने कहा की माननीय खेल मंत्री जी के प्रोत्सान के बाद इस मैदान के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा की संचार हुई है और आने वाले समय में अधिक संख्या में खिलाड़ी हमारे जिले,प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि राजनांदगांव पूरे छत्तीसगढ़ में प्रेरणा का केंद्र है और इसलिए इसे संस्कारधानी कहते है और हॉकी की नर्सरी कही जाती है। हॉकी का गौरवशाली इतिहास रहा है। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी संस्था एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे के द्वारा लगातार प्रयत्न करके फिर से हॉकी की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे है। इसी का परिणाम है की चीखली स्कूल के मैदान में 300 से अधिक खिलाड़ी निःशुल्क हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।संस्था के द्वारा बच्चों को मैदान से जोड़कर के खेल, शिक्षा, अनुशासन स्वास्थ्य और नशे से दूरी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। खेल का मैदान हमें जीवन जीने की कला सिखाता है,खेल का मैदान हमें अच्छा स्वास्थ्य देता है, यह खेल का मैदान हमें अच्छा भविष्य देता है, यह खेल का मैदान हमें अच्छा संस्कार देता है। चिखली स्कूल का मैदान छोटा जरूर दिख रहा है लेकिन आने वाले समय में इसी मैदान से बड़े-बड़े खिलाड़ी निकलने वाले हैं।

अभाव में और कमियों में जो इंसान जूझ कर आगे बढ़ता है उसी को दुनिया सलाम करती है, उसी की दुनिया में शोहरत होती है। खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है।यह खेल का मैदान हमें धन दौलत शोहरत सब कुछ मिलता है। चीखली स्कूल के मैदान में यहां के खिलाड़ी एवं उनके माता-पिता के साथ-साथ यहां के दर्शकों का उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा को देखते हुए मैं इस आयोजन के लिए 5 लाख और खिलाड़ियों के खेल सामग्री के लिए 3 लाख की घोषणा करता हूं। और फलों का विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा चीखली स्कूल के मैदान मे खेल का बहुत बढ़िया वातावरण है। मैं यहां एक हफ्ते में तीन बार आ चुका हूं। जब भी मैं यहां से गुजरता हूं मेरी गाड़ी घूमती है और मैं चिकली स्कूल के मैदान आ जाता हूं, और जब भी मैं यहां आता हूं मुझे सैकड़ो की संख्या मे बच्चे यहां दिखते हैं और खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके पालक भी यहां आते हैं। वैसे तो पूरे राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है लेकिन यदि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में हॉकी स्टिक देखना है तो पटरी पर क्षेत्र के चीखली स्कूल मैदान में देखा जा सकता है।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा की रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी संस्था के प्रयास से और मृणाल चौबे के परिश्रम से पटरी पर क्षेत्र के इस चिखली स्कूल के मैदान में खिलाड़ियों का एक अलग उत्साह और जुनून देखने को मिलता है और वास्तव में इस मैदान में आकर कल्पना साकार होती है कि क्यों राजनांदगांव की हॉकी पूरे देश में पहचान बनाकर रखी हुई है और क्यों राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी कहलाती है।

फाइनल मैच
फाइनल मुकाबले में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर एवं स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए उच्च स्तरीय हॉकी का प्रदर्शन किया परन्तु बिलासपुर की टीम ने रायपुर अकादमी को 7-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। खेलो इंडिया स्टेट्स सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर की ओर से सुमित मिंज ने 3 गोल, जबकि रोबित एक्का और ओम यादव ने 2–2 गोल किए।

मैच में निर्णायक के रूप में कृष्णा यादव, इंद्रपाल सिंह, सुनील साहू, संतोष साहू, सूरज साहू, राजेश निर्मलकर,सुखदेव निर्मलकर एवं सौरभ श्रीवास ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराकर तृतीय स्थान पर किया कब्जा

प्रतियोगिता के तहत खेले गए तीसरे स्थान के रोमांचक मैच में बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 5-4 से पराजित किया। बिहार की टीम की ओर से राहुल झा तथा हेमरम नमझम ने 2-2 गोल तथा संदीप लोहार ने एक गोल किया। वही उत्तर प्रदेश टीम की ओर से देवेंद्र ने 2 गोल तथा नितिन और हिमांशु ने 1-1 गोल अपनी टीम के लिए किया।

पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के विजेता टीम खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय सुरजीत सिंह भाटिया जी के स्मृति में श्री बलदेव सिंह भाटिया जी के द्वारा प्रदत्त 31000 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही लीजेंडरी हॉकी प्लेयर अनूप श्रीवास्तव ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता के उपविजेता टीम रायपुर अकादमी को श्री बाहादुर अली जी के द्वारा अजीज मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 21000 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही बिहार की टीम को स्वर्गीय काशीनाथ बाजपेई जी के स्मृति में नीरज बाजपेई द्वारा प्रदत्त ₹11000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

बेस्ट दर्शक
चीखली स्कूल मैदान मे हॉकी मैच देखने हज़ारो की संख्या मे दर्शक पहुंच रहे है। राजनांदगांव की हॉकी खेल प्रेमी दर्शकों के सम्मान में बेस्ट दर्शक का अवार्ड प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन प्रदान किए जाते हैं। आज बेस्ट दर्शक अवार्ड मोहम्मद राशिद वार्ड क्रमांक 10 को प्रदान किया गया।

बेस्ट प्लेयर्स
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ि हुए पुरुस्कृत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हेमरम नमजम, रोबिट एक्का, लवी मानिकपुरी, मोहित कश्यप, राहुल ठाकुर, बृजेश यादव, प्रताप सिंह राजपूत, भावेश निषाद, गौरांग निषाद, दक्ष चौबे,देवांशु यादव, उर्वशी यादव, चंद्रेश, प्रिंस, साहिल, यश मेश्राम को नगद पुरुस्कार तथा फ़्लैश हॉकी स्टिक से सम्मानित किया गया।