राजनांदगांव- विधानसभा डोंगरगांव के विधानसभा क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तीरंदाजी खिलाड़ियों का सम्मान हुआ | जिसमे रुस्तम साहू पिता संतोष साहू, ग्राम भाटा गांव सिरा, यूगल कुमार साहू पिता नोहेस्वर साहू ,ग्राम चारभाटा, वनीता साहू पिता तुलसी राम साहू ग्राम सालिक झितिया, अर्जुनी, ।
Advertisements
और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कोच हीरू साहू को खेल गौरव सम्मान युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एवं अन्य पिछला वर्ग के अध्यक्ष एवं युवा आयोग के अध्यक्ष जीतू मुदलियार जी ,एवम सददाम खत्री जी उपस्थित थे ।