खैरागढ़ । वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के बीच लॉकडाउन के नियमों को नजर अंदाज कर ग्रामीण अंचल में बड़े पैमाने पर बोर उत्खनन का कार्य संपादित हो रहा है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार को ग्राम कुम्ही में नायब तहसीलदार रश्मि दुबे व नोडल अधिकारी व्हीएन दुबे (रेंजर) ने नियमों की अनदेखी कर बोर उत्खनन कर रहे वाहन को बोर करने वाले कर्मचारियों के साथ पकड़ा।
पूछताछ के बाद बोर वाहन क्र. टीएन 52 बी 2299 व केए 01 एसी 4131 के संचालक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया वहीं कोरोना नियमों की अनदेखी कर बोर कराने वाले कृषक भीषमदास साहू पर भी दो हजार रूपये के जुर्माना की कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण अंचल में कुछ बोर उत्खनन करने वाले एजेंट किसानों से मोटी रकम लेकर खनन का कार्य चोरी-छिपे कर रहे हैं वहीं इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन बोर संचालकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। इन्हीं शिकायतों के बीच शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।