खैरागढ़- राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष व प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सदस्य विक्रांत सिंह भगवान केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार को रवाना हुए । आपको बता दें कि विक्रांत सिंह क्षेत्रवासियो के खुशहाली की कामना करने के लिए चारधाम यात्रा पर रवाना हुए हैं।
विक्रम सिं सिंह के साथ सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत राजनादगांव माननीय घम्मन साहू सहित पूर्व शहर मण्डल भाजपा अध्यक्ष विकेश गुप्ता भी यात्रा में रवाना हुए है यात्रा के शुभकामनाएं देने के लिए श्री सिंह के निवास में खैरागढ़ शहर मण्डल भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अगुआई में पार्षद विनय देवांगन, अजय जैन, आशीष सिंह, आलोक श्रीवास, सूर्यदमन सिंह, प्रफुल्ल ताम्रकार, आयश सिंह, चन्दन गोस्वामी, कपिल बैद, अवध वर्मा,हमेश यदु सहित भाजपाइयों ने चारधाम यात्रा के लिए शुभकामनाएं देने पहुँचे।