राजनांदगांव/खैरागढ़। नगर से महज 5 किमी दूर ग्राम सिंगार घाट में विवाहिता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना 17 अप्रैल की रात्रि तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही हैं, जब सिंगार घाट निवासी चमेली निषाद पति गौतम निषाद उम्र 30 वर्ष ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया और लगभग 90 फीसदी जल गई हैं, पत्नि को बचाने जुटा उसका पति गौतम निषाद उम्र 32 वर्ष भी आग से झुलस गया हैं।
पीड़ितों को किसी तरह ग्रामीणों व परिजनों ने निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया जहां से बुरी तरह जल चुकी पीड़िता को राजनांदगांव जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं वहीं उसकी बेहद नाजुक और गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे बाहर किसी निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़िता का कथन लेने नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि दुबे और एसआई मनीष शेंडे पहुंचे थे। वही यहां पदस्थ डॉ पंकज वैष्णव व डॉक्टर दास सहित चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 से उसे रिफर कराया ।
बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति गौतम उस पर चारित्रिक संदेश करता था और इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था पीड़िता दो छोटे बालको की माता भी है और घटना के बाद जिंदगी और मौत के बीच झुलस रही है।