राजनांदगांव/खैरागढ़। पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतो को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला। युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य किशन खंडेलवाल की अगुवाई में कांग्रेसियो ने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
अपनी मांगों को लेकर एसडीएम लवकेश धुर्व को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के आम लोगो को आर्थिक मुसीबत के साथ बेहाल कर दिया है, हाउस वाइफ के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है ।
उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी लाकर व्यापारियों को मुसीबत मे डाला और रही सही कसर किसानो के खिलाफ तीन काला कानून लाकर पूरा कर दिया, केंद्र सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में जो विकास किया था, उसे मोदी सरकार 17 साल में बेच दिया। जितेन्द्र मुदलियार ने राज्य के भूपेश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है।
भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की परंपरा को जीवित रखा है। शहर आगमन से पहले अतिथियो का पेंड्रीकला मे युवक कांग्रेसियो ने पलाश सिंह, राजा सोलंकी, सोनू ढीमर, दिपक देवांगन, अमिन खान, आशिष छाजेड़, सुमित छाजेड़, नदिम मेमन रतन सिंघी की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। वही शहर मे पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, प्रदेश सचिव नीलेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, सुनीलकांत पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष यशोदा वर्मा और शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ ने अमलीपारा चौक पर, किल्लापारा स्थिति अपने निवास स्थान पर गुलाब मिरा चोपडा व प्रदेश सचिव निलेंद शर्मा
व अविनाश शर्मा ने स्वागत किया। जितेन्द्र मुदलियार सहित अन्य अतिथियों का इतवारी बाजार शीतला मंदिर में महिला कांग्रेस, मस्जिद चौक में सेवादल ने स्वागत किया। शहर भ्रमण के दौरान किल्लापारा हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर और दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन बाद राजीव चौक में सभा में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
इस अवसर पर रमेश कुतुबुद्दीन सोलंकी, राजिक सोलंकी, खिलेन्द्र वर्मा, केशव सिंह, रज्जाक खान, मिहिर झा, नीलांबर वर्मा, गुलाब चोपड़ा, मीरा चोपड़ा, आकाश दीप सिंह, सुरेंद्र सोलंकी, रंजीत चंदेल, नसीमा मेमन, श्रद्धा अग्रवाल, राजेश्वर अग्रवाल, गिरधारी पाल, भरत चंद्राकर, पूरन सारथी, सुरेंद्र शर्मा, अंकित चोपडा, लक्की सोलंकी, लक्ष्मीकांत वर्मा, राजेंद्र वर्मा, नसीमा मेमन, राजा सोलंकी, नदीम मेमन सहित अन्य मौजूद थे।