राजनांदगांव : खैरागढ़ विकासखंड के दो शिक्षकों को हमारे नायक के रूप में चुना गया…

नवाचारी शिक्षकगण भगवती प्रसाद सिन्हा एवं कोमलचंद कोठारी हुए सम्मानित

Advertisements

खैरागढ़ ब्लाक के दो शिक्षकों को शिक्षा विभाग की अधिकारिक पेज पर मिला स्थान

राजनांदगांव – राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को अपने आधिकारिक वेबसाइट सीजी स्कूल डॉट इन मे हमारे नायक के रूप में ब्लॉग प्रकाशित कर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में खैरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ के नवाचारी शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा को एवं प्राथमिक शाला रीवागहन के नवाचारी शिक्षक श्री कोमल चंद कोठारी को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए हमारे नायक में स्थान दिया गया है। खैरागढ़ विकासखंड के दोनों शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए खैरागढ़ विकासखंड में अपनी अलग पहचान रखते है। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालवाटिका के बच्चों के लिए वर्कशीट निर्माण व उनका उपयोग करने वाले शिक्षकों को हमारे नायक में स्थान दिया गया है।

कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास, अंगना म शिक्षा, वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इसके साथ ही इनके कार्यो को स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक चर्चा पत्र के सितंबर माह में भी स्थान मिला है। शिक्षकों द्वारा किये गये कार्यो के आधार पर राज्य चयन समिति की अनुशंसा पर मासिक चर्चा पत्र के सितंबर माह के अंक में ब्लाग प्रकाशित करने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन के शिक्षक श्री कोमलचंद कोठारी का चयन किया गया। इसी प्रकार खैरागढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ को नवाचार व शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जिले व राज्य स्तर तक जाना जाता है जिसमें शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा की महति भूमिका रही है, उन्हें भी ब्लाग प्रकाशित कर सम्मानित किया गया है।

इन दोनों शिक्षकों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर.सोम, डीएमसी श्री भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी श्री सतीश ब्यौहरे, एपीसी श्री रफीक अंसारी, जिला मीडिया सहयोगी श्री दुर्गेश त्रिवेदी एवं श्री पीआर झाड़ेे, बीईओ श्री महेश भुआर्य, बीआरसी श्री भगत सिंह ठाकुर, एबीईओ श्री डालेंद्र देवांगन, एबीईओ श्री किशोरीलाल अमेला, संकुल समन्वयक श्री रामेश्वर वर्मा, संकुल समन्वयक श्री गणेश रजक, श्री निखिल सिंह, श्री धृतेंद्र सिंह, श्री निमेष सिंह, श्री तोपचन्द वर्मा, शिक्षक श्री बुद्धेश्वर श्रीवास्तव, श्री कोमल चंद कोठारी, श्री चंद्रकिरण ठाकुर, श्री शैलेश सोनी, अनुराधा सिंह, रेखा वर्मा, गीता गहरवार, ज्योति केहरी, इंदिरा चंद्रवंशी, श्री दीपक तिवारी सहित खैरागढ़ के साथी शिक्षकों ने बधाई दी।