
राजनांदगांव खैरागढ विधानसभा उपचुनाव,के लिए शत प्रतिशत मतदान समपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व्दारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।मतदाता जागरुकता के लिए जहां फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है वही मतदाता जागरूकता रथ भी निकाला गया है, रैली, निबंध, रंगोली और नुक्कड़ नाटकों के जरिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने जागरूक किया जा रहा है।

शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके इसके लिए शासकीय कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसमें मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है। वहीं प्रलोभन और भयमुक्त मतदान करने के लिए भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह बुजुर्गो युवाओ और नये मतदाताओ को 12 अप्रेल को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया जा रहा है ।इसी तरह स्वीप टीम व्दारा दिव्यांग मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है।
खैरागढ विधान सभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रेल को मतदान होगा इसके लिए विधान सभा के स्कूलो को मतदान केन्द्र बनाया गया है राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से आगामी 12 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।