राजनांदगांव/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र के गांव की बेटी ने अपने मेहनत और लगन से मॉडलिंग के क्षेत्र में देश में अपना नाम रोशन किया है ।
खैरागढ़ से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित बैगा टोला की श्वेता मस्करे को मिशन ड्रीम्स ब्रॉडकास्टिंग एंड मीडिया प्रोडक्शन हाउस कंपनी कोलकाता द्वारा आयोजित कॉम्पिटिशन हिस्टोरिकल वर्चुअल आफ द ईयर 2021 में मिस क्लासी आफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।
श्वेता जनरल प्रेक्टिशनर डॉ सोभेदास मस्करे की बेटी है। आल इंडिया स्तर पर आयोजित कंपीटिशन में देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कॉम्पिटिशन 18 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक 6 दिन तक चला कोविड के कारण देश में आनलाइन आयोजित होने वाला यह पहला आयोजन था जिसका नाम हिस्टोरिकल वर्चुअल पेजेंट आफ द ईयर 2021 था।
श्वेता का कहना है कि मिशन ड्रीम्स में आकर बहुत कुछ सीखने मिला। एक ऐसा प्लेटफार्म हर लड़की अपना एक नाम बना सकती है। अपने लिए कुछ कर सकती है। हर लड़की अपने आप में खूबसूरत होती है।
इस प्लेटफार्म में आना मेरी ख्वाहिश थी और जब आपर्चुनिटी मिली तब मैं बहुत खुश थी। लेकिन पापा से माफी भी चाहती हूं उन्हें बिना बताये मैंने कॉम्पिटिशन में भाग ली। हालांकि मम्मी और भाई जानते थे। मेरा यह खिताब जीतना हिस्ट्री में जाना जायेगा।