
राजनांदगांव – गंडई क्षेत्र के नर्मदा नदी में एक कार बह गई जिसे गंडई पुलिस ने ग्रामीणों मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है।
Advertisements

बीते सोमवार को क्षेत्र में भारी बारिश हुई है जिसके चलते क्षेत्र की सभी नदियाँ उफान पर है। नर्मदा नदी जो गंडई - दुर्ग रोड में दनिया पूल के नाम से जाना जाता है लगभग दो से तीन फिट पूल के ऊपर पानी बह रही है। गंडई पुलिस ने सुरक्षा के एहतियात से पूल के दोनों छोर पर बेरिकेड्स लगाया है। इस कारण यात्री दूसरे मार्ग बदल कर यात्रा कर रहे हैं। इसी दरमियान बीती रात ग्राम नर्मदा स्थित नर्मदा नदी में जल स्तर का बिना अंदाज लगाए एक कर ग्राम नर्मदा स्थित नर्मदा नदी में घुस गयी और बह गई। जैसे तैसे कर के ड्राइवर और दो अन्य लोग कार से बाहर निकल गए और अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। आज सुबह गंडई पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से कार को बाहर निकाला है।