राजनांदगांव: गठुला से बरगाही जाने वाले नाला में बहे व्यक्ति का मिला शव…

राजनांदगांव। गठुला से बरगाही जाने वाले मार्ग में बहे अधेड़ का शव 30 घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है मृतक को पानी के अंदर तलाश में 22 जुलाई को ही गोताखोरों ने प्रयास शुरू किया था।

Advertisements

किंतु सफलता नहीं मिली थी चिखली चौकी प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि गठूला नाले में 22 जुलाई को घटना स्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर कोठारी बाडी के समीप 23 जुलाई की शाम 4:00 बजे तक धनसाय साहू 52 वर्ष निवासी बखत रंग कटेरा का शव पाया गया पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।