राजनांदगांव – शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह के निदर्शेन, अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, निरीक्षक अलेक्जेडर किरो के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में चौकी चिखली क्षेत्र में चिखली पुलिस चौकी द्वारा लगातार पेट्रेलिंग किया जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर से सूचना मिला कि शंकरपुर बजरंग चौक में प्रकाश जामुलकर हाथ में गडासानुमा लोहे का हथियार लेकर आने जाने वालों को डरा रहा है कि सूचना पर तत्काल शंकरपुर बजरंग चौक मौके पर पहूचकर प्रकाश जामुलकर पिता स्व0 गोपीचंद जामुलकर उम्र 51 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव को पकडकर आरोपी के कब्जे से एक नग गडासानुमा लोहे का हथियार को समक्ष गवाहन के जप्त किया एवं आरोपी द्वारा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध कायम कर आरेपी को दिनांक 05.03.2022 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिह, म0आर0 680 सुषमा सोनकर, आर0 1253 नेमकरण जंघेल का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
आरोपी :- 1. प्रकाश जामुलकर पिता स्व0 गोपीचंद जामुलकर उम्र 51 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव ।
जप्ती :- एक नग गडासानुमा लोहे का हथियार।