राजनांदगांव : गढबो नवा छत्तीसगढ़ को चरितार्थ करने वाला बजट- शाहिद भाई…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गढबो नवा छत्तीसगढ़ के सूक्ति वाक्य को पूर्ण करने वाला यह बजट है जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की सरकार ने जहां 17 लाख 96 हजार किसानों को 8 हजार 7 सौ 44 करोड़ की राशि ऋण माफी के साथ खरीफ 2018 की धान फसल के लिए किसानों को 6 हजार 22 करोड़ की प्रोत्साहन

Advertisements

राशि का भुगतान कर खरीफ 2019 से लेकर अब तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 16415 करोड़ की आदान सहायता राशि सीधे किसानों के खाते में भुगतान किया है कांग्रेस की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली छ ग सरकार ने न्याय योजनाओं से किसानों मजदूरों वन आश्रित परिवार महिलाओं युवाओं सहित समाज के सभी वर्गो का सशक्तिकरण करने के बाद वर्तमान बजट में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जो पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में लागू थी

उससे नगर पंचायत क्षेत्र तक विस्तारित करने एवं युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी आद्योगिक पार्क निर्माण का प्रावधान इस बजट में कर अपनी विकासशील सोच को रेखांकित किया है

राजनांदगांव में ई चिकित्सालय के साथ-साथ नवीन उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना कर किसानों को गुणवत्ता युक्त रासायनिक एवं जैविक खाद उपलब्ध कराने एवं गंडई में हाईटेक नर्सरी छुईखदान में पान अनुसंधान केंद्र की स्थापना एवं भवन हेतु राशि का प्रावधान कर अविभाजित राजनांदगांव जिले को विकास के साथ-साथ आर्थिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर किया है