राजनांदगांव : गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों ने भावी पर्यवेक्षको को उलझन में डाला…

डेमो फोटो

राजनांदगांव व्यापम द्वारा कल शहर के 31 केंद्रों में महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पालियों को मिलाकर कुल 11827 अभ्यर्थियों में से 10962 उपस्थित रहे। जबकि 865 अनुपस्थित रहे ।पहले पाली खुली भर्ती में गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों ने भावी पर्यवेक्षकों को उलझन में डाल दिया। वहीं सामान्य ज्ञान , हिंदी भाषा के प्रश्न आसान लगे । कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में चयनित होने की उम्मीद जाहिर की। परीक्षा में शामिल शामिल होने के लिए जिले भर से शिक्षित महिला अभ्यर्थी शहर पहुंचे थे जिसके कारण बस स्टैंड रेलवे स्टेशन में अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई।

Advertisements