राजनांदगांव : गणेश पर्व के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…

थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा गणेश पर्व के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ धारा 129 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
आगे भी आदतन अपराधियों एवं आसमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम अनावेदकः-

Advertisements

  1. विमल बहादूर पिता चिंकी राजपूत उम्र 33 वर्ष साकिन बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला
    राजनांदगांव (छ0ग0)
  2. कृष्णा रजक पिता जोहन रजक उम्र 23 वर्ष साकिन केलाश नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली
    जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  3. मुकेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन तुलसीपुर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला
    राजनांदगांव (छ0ग0)
  4. छगन साहू पिता महेश साहू उम्र 28 वर्ष साकिन संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला
    राजनांदगांव (छ0ग0)
  5. तीरथ साहू पिता सागर साहू उम्र 26 वर्ष साकिन अटल आवास बैगापारा लखोली थाना
    कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  6. हर्षित सिंह उर्फ हरसु पिता सुखविंदर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन संगम चैक तुलसीपुर थाना
    कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  7. शत्रुहन यादव पिता विष्णु यादव उम्र 34 वर्ष साकिन गौरी नगर वार्ड नं. 02 ओ0पी0 चिखली
    थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  8. डोमन बंजारे पिता उमाशंकर बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 थाना कोतवाली
    जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  9. मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी उम्र 30 वर्ष साकिन म.नं. 60 वार्ड नं. 27 भरकापारा
    थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  10. आकाश मरकाम पिता स्व0 रोहित मरकाम उम्र 20 वर्ष साकिन बैगापारा अटल आवास लखोली
    थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
  11. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शहर के चौक चैराहो, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में आदतन अपराधी (1) विमल बहादूर पिता चिंकी राजपूत उम्र 33 वर्ष साकिन बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (2) कृष्णा रजक पिता जोहन रजक उम्र 23 वर्ष साकिन केलाश नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (3) मुकेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन तुलसीपुर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (4) छगन साहू पिता महेश साहू उम्र 28 वर्ष साकिन संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (5) तीरथ साहू पिता सागर साहू उम्र 26 वर्ष साकिन अटल आवास बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)(6) हर्षित सिंह उर्फ हरसु पिता सुखविंदर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन संगम चैक तुलसीपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (7) शत्रुहन यादव पिता विष्णु यादव उम्र 34 वर्ष साकिन गौरी नगर वार्ड नं. 02 ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (8) डोमन बंजारे पिता उमाशंकर बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (9) मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी उम्र 30 वर्ष साकिन म.नं. 60 वार्ड नं. 27 भरकापारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (10) आकाश मरकाम पिता स्व0 रोहित मरकाम उम्र 20 वर्ष साकिन बैगापारा अटल आवास लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है, एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। परंतु अनावेदकगण अभ्यस्तः अपराधी बन चुके है। अनावेदको आचरण में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने व निरंतर अपराधिक जीवन जीने से इन्हें सदाचार बनाये रखने सभी को धारा 129 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आगे भी आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।