
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस टीम के द्वारा ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान गडई एवं लिमो में मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीयान 01. इनायत खॉन पिता नबी बख्स खान उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 09 मस्जिदपारा गंडई के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगद 360/- रू. 02. आमीन कुरैशी पिता शेख लतीफ कुरैशी उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 11 सेठपारा गंडई के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगद 4500 /- रू., 03. सोयेफ खान पिता सलीम खान उम्र 27 साल साकिन वार्ड नं. 10 पठानपारा गंडई के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगद 3000/- रू. जुमला रकम 7860 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कमशः अपराध क० 53 / 22, 54 / 22, 55/22 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। एवं सभी के विरूद्ध पृथक-पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 दिनेश पुरैना, रामनरेश यादव, प्र.आर देवकुमार रावटे, रघुनाथ सिदार, आरक्षक लकेश्वर पटेल, मुनेन्द्र ठाकुर, मणीशंकर वर्मा, नरेश ठाकुर शामिल रहे।