राजनांदगांव : गुजराती कालोनी में लोहाणा महाजन समाज का बनेगा भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 28 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गुजराती लोहाणा महाजन समाज के पदाधिकारियों की मांग पर सामाजिक भवन निर्माण के लिये 15.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये थे, स्वीकृति अनुसार भवन निर्माण करने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की गयी और आज सामाजिक भवन को मूर्त रूप देने कंचन बाग गुजराती कालोनी में भूमिपूजन किया जा रहा है।

Advertisements

उक्त बाते महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने लोहाणा सामाजिक भवन निर्माण के लिये आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण हेतु करोडों रूपये की राशि स्वीकृत किये है,

जिससे सभी सामाजिक भवनों के लिये भवन निर्माण किया जा रहा है। उनकी सोच हर समाज का अपना भवन हो और हर समाज उन्नति करे। उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से समाज के विभिन्न आयोजन के अलावा विभिन्न गतिविधिया संचालित की जावेगी। समाज के लोग एकजुट होकर समाज हित में कार्य करे तभी समाज का महत्व है।

कंचनबाग गुजराती कालोनी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में गुजराती लोहाणा महाजन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शास्त्रीय ईश्वर चंद व्यास, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले,

जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा सहित लोहाणा समाज के अध्यक्ष श्री दीपक बुद्धदेव, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश कोटक, संरक्षक श्री हिम्मत भाई लाल व श्री प्रमोद सोनछत्रा, पूर्व अध्यक्ष श्री नाथा भाई रायचा,समाज के ज्ञाति रत्न श्री जगदीश भाई कोटक, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती नीता रायचा विशेष रूप से उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व समाज के योगेश कोटक,

मणी संहिता, शैलेश बुद्धदेव, निशाबेन जोबन पुत्रा, हंसाबेन पोपट, कुसुमबेन भोजाणी, ज्योति बुद्धदेव सहित पदाधिकारियो ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर निगम तकनीकि अधिकारी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।