राजनांदगांव: गुमशुदा महिला सकुशल मिली…

राजनांदगांव। थाना गैंदाटोला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गुमशुदा महिला को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। महिला के मिलने से उसके दो वर्षीय बेटे के चेहरे पर खुशी लौट आई, वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में जुआ, शराब, चोरी, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में थाना गैंदाटोला में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 20/2025 की विवेचना की जा रही थी।

Advertisements


गुमशुदा महिला श्रीमती ईश्वरी साहू, पति योगेश्वर साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोरचाटोला, थाना चिल्हाशटी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी घरेलू एवं मानवीय जीवन की समस्याओं से परेशान होकर अपने पति से नाराज होकर बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। इस दौरान वह अपने दो वर्षीय बेटे को घर पर ही छोड़कर गई थी। पति की सूचना पर थाना गैंदाटोला में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की।


पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर महिला का पता लगाया गया और उसे सकुशल दस्तयाब कर उसके कथन दर्ज किए गए। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद महिला को उसके पति के सुपुर्द किया गया। मां को पाकर दो वर्षीय बेटे के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
परिजनों ने गुमशुदा महिला को सुरक्षित वापस मिलाने पर थाना गैंदाटोला पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मानव सोनकर की विशेष भूमिका रही।