
राजनांदगांव, । सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंजोरा बायपास में 21 फरवरी को दोपहर एक सड़क हादसे में बुलेट चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बुलेट चालक आगे चल रहे गैस टैंकर को ओव्हर टेक करने की फिराक में टैंकर के नीचे जा घुसा।

जानकारी के अनुसार 23 साल के लक्ष्मीकांत झाड़े अपनी बुलेट से राजनांदगांव लौट रहा था। इस दौरान बायपास में सामने चल रहे गैस टैंकर को ओवरटेक करने के लिए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। आगे बढ़ने की हड़बड़ी में बुलेट सवार गैस टैंकर के पीछे चक्के के नीचे आ गया।
इस हादसे में युवक का शरीर पूरी तरह से कुचल गया। बताया जा रहा है कि मृतक मूलतः मोहला- मानपुर जिले के शेरपास के घोटिया गांव का रहने वाला था। वह भिलाई में पढ़ाई के लिए कोचिंग कर रहा था। मृतक के पिता महासमुंद जिले में सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। जबकि परिवार अस्थाई रूप से राजनांदगांव में ही निवासरत है। बताया जाता है कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृतक अपने परिवार के साथ मोहला- -मानपुर जाने की तैयारी में था।
वैवाहिक कार्यक्रम के लिए वह भिलाई से लौट रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया।









































