
राजनांदगांव – गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खेती-बाड़ी के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। छुरिया विकासखंड के ग्राम पांडेटोला के किसान श्री ताम्रध्वज पटेल ने बताया कि वे गोधन वर्मी कम्पोस्ट से अपनी 8 एकड़ जमीन में खेती कर रहे हैं, जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। वे कहते है वर्मी कम्पोस्ट से धान की ऊंचाई में बहुत बढ़ोतरी हो रही है और जमीन की उर्वर क्षमता अच्छी हुई है।

उन्होंने बताया कि बाड़ी में प्याज एवं कद््दू लगाएं है तथा भिण्डी, बरबट्टी, कुंदरू, तोरई की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरक से वर्मी कम्पोस्ट बेहतर है और आर्गेनिक खेती के उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। किसान श्री पटेल ने कहा कि शासन की नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन आया है और किसान आर्थिक रूप में मजबूत बन रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को बहुत मदद मिल रही है।