राजनांदगांव : गोविन्दा उत्सव शांति पूर्वक मनाने हेतु थाना डोंगरगढ़ में ली गई शांति समीति की बैठक…


गोविन्दा उत्सव शांति पूर्वक मनाने हेतु थाना डोंगरगढ़ में ली गई शांति समीति की बैठक
नगर में शांतिपुर्वक व सौहार्द बनाये रखते हुये गोविन्दा उत्सव मनाने की गई अपील

राजनांदगांव – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी गोविन्दा उत्सव दिनांक- 27.08.2024 को मनाया जायेगा। डोंगरगढ़ शहर गोविन्दा उत्सव के नाम से क्षेत्र में जाने जाते है, यहां गोविन्दा उत्साव बड़ी धुमधाम से मनाई जाती है जिसे देखने एवं दही हाण्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने काफी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोग आते है जिससे शहर में काफी भीड़ की स्थिति बनी रहती है

Advertisements

जिसको ध्यान में रखते हुये शहर में गोविन्दा उत्सव शांति पूर्वक मनाने हेतु आज दिनांक- 24.08.2024 को थाना परिसर डोंगरगढ़ में एसडीएम श्री मनोज मरकाम , एसडीओपी़ श्री आशीष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा शंाति समिति का बैठक आहुत किया गया जिसमें डोंगरगढ़ शहर के गोविन्दा उत्सव समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों एवं सर्व समाज के पदाधिकारीेगण उपस्थित हुये।

बैठक में गोविन्दा उत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर, आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये गोविन्दा उत्सव मनाने की अपील की गई है।

बैठक में गोविन्दा उत्सव को लेकर विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर, आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये गोविन्दा उत्सव मनाने की अपील की गई है।