राजनांदगांव: शहर एवं ग्रामीण से लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है।
आज मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम तिलाई से एक कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। बता दें कि कल देर रात जिले में 10 मरीजों की पहचान हुई थी उसी में यह मरीज शामिल है।
बताया जा रहा है की पॉजिटिव मरीज बाहर दूसरे राज्य से ग्राम तिलाई आया हुआ था एवं क्वॉरेंटाइन में था स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी खासी आने पर मरीज का सैंपल जांच के लिए ले जाया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम तिलाई पहुंचकर आज पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल राजनांदगांव ले जाया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आया मरीज अपने क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करते हुए गांव में घूम रहा था एवं एक अंडे दुकान के संपर्क में था दुकानदार के गांव में घूमने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि ग्राम तिलाई से एक कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जिसका रिपोर्ट कल रात आया आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह तिलाई पहुंचकर पॉजिटिव मरीज को हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।