राजनांदगांव : ग्राम नागतराई राजस्व शिविर में आवेदनों का किया गया निराकरण…

शिविर में 151 से अधिक ग्रामीणों का हुआ टीकाकरण

Advertisements

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार तहसील डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम नागतराई में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 81 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें आय प्रमाण पत्र 16, स्थायी जाति प्रमाण पत्र 9, निवास प्रमाण पत्र 21, मकान क्षति आवेदन 1, नामान्तरण 5, निराकृत बंटवारा 1, निराकृत नाबालिक से बालिक 1, निराकृत आरबीसी 6-4 चेक वितरण 2 एवं अन्य विभागों के लिए प्राप्त 25 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान राजस्व, कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत, महिला एवं बाल विभाग एवं वन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर में ग्रामीणों को टीकाकरण के लाभ एवं कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी और 151 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया तथा स्कूल में मध्यान्ह भोजन को भी चखा। शिविर में अन्य विभागों के लिए प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार समय सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। शिविर में जनपद सदस्य श्री रविन्द्र अग्रवाल, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती क्षत्रि वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविनाश भोई, तहसीलदार श्री राजू पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री लक्ष्मण कचलाम, नायब तहसीलदार सुश्री मनीषा देवांगन सहित अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित हल्के के पटवारी उपस्थित थे।