राजनांदगांव : ग्राम पंचायत में प्राप्त राशि का नियम विरुद्ध व्यय करने पर भर्रेगांव की सरपंच निलंबित…

राजनांदगांव – ग्राम पंचायत भरे गांव में स्वच्छ भारत मिशन तथा पंचायत में प्राप्त राशि का नियम विरुद्ध उपयोग किए जाने के कारण एकता चंद्राकर ग्राम पंचायत भर्रेगांव गांव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्रवाई किया गया है बता दे की पूर्व में अनावेदक सरपंच को दिनांक 11 दिसंबर 2030 को कारण बताओं नोटिस तथा आरोप पत्र जारी कर उन्हें शामिल किया जा चुका है।

Advertisements

अनावेदक सरपंच को अपना पक्ष रखने हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया परंतु दो पर अवसर प्रदान करने के बाद भी उनके द्वारा कोई संतोष पर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया अनावेदक सरपंच के विरुद्ध न्यायालय में पृथक से वसूली प्रकरण भी दर्ज है

जिसमें अनावेदिका के द्वारा पंचायत की राशि एवं स्वच्छ भारत मिशन की राशि का दुरवयय एवं दुरुपयोग किया जाना पाया गया है उनके विरुद्ध 66333 रुपए वसूली हेतु नोटिस भी जारी किया गया। 1993 की धारा 39 के अधीन एकता चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत भर्रेगांव को तत्काल प्रभाव से सरपंच पद से निलंबित किया गया है।