राजनांदगांव : ग्राम पंचायत करमतरा में नेहरू युवा केन्द्र एवं मितान क्लब के तत्वाधान में जन हित युवा शक्ति संगठन युवा मण्डल एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब के युवा साथियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया…

राजनांदगांव – ग्राम पंचायत करमतरा में नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव एवं मितान क्लब के तत्वाधान में जन हित युवा शक्ति संगठन युवा मण्डल एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब के युवा साथियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम युवा साथियों ने मिलकर ग्राम में रैली निकालकर वृक्ष बचाने,पेड़ लगाने का नारा देते हुवे संदेश देने का प्रयास किए। इसके तत्पश्चात उपस्वास्थ्य केन्द्र करमतरा के परिसर में लगभग 11 वृक्ष रोपण किया गया। साथ में युवाओं के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के विषय संगोष्ठी किया गया। इसके पश्चात पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।

Advertisements

उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करमतरा के सरपंच रोमेश्वरी साहु,सतीश कुमार, सोमनाथ साहू,नूतन कुमार, विनोद कुमार,अजय साहू, चेतन लाल, राम अवतार, अनिल साहू, देव कुमार,जन हित युवा/ युवती मण्डल एवं मितान क्लब के पदाधिकारी, हॉस्पिटल स्टाफ,नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक NYV धनंजय साहू उपस्थित रहे।