राजनांदगांव: ग्राम पदुमतरा में सेक्टर स्तरीय महिला जागृति शिविर सह राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन…

राजनांदगांव- 29 जनवरी 2021। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 (घुमका) अंतर्गत ग्राम पदुमतरा में 24 जनवरी को ”राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं सेक्टर स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रतन यादव, जनपद सदस्य श्री ओम प्रकाश साहू, श्री सौरभ वैष्णव, सरपंच श्रीमती ललिता साहू, परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर उपस्थित थे।

Advertisements

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् पर्यवेक्षकों द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर ने बालिका दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के उत्थान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई एवं रेडी टू ईट फूड से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में परियोजना के पर्यवेक्षक श्रीमती अंजुप्रभा ठाकुर, कुमारी अर्चना धु्रव एवं कुमारी समीक्षा जैन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती शकुंतला देवांगन ने किया।