राजनांदगांव : ग्राम पलांदुर का आरोपी अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार, पुलिस चौकी मोहारा द्वारा की गई कार्यवाही…

राजनांदगांव – मोहारा में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् दिनांक 08/01/2022 को मुखबीर से सुचना मिली की ग्राम पलांदुर का नरेश देवांगन पिता गोपाल देवांगन उम्र 44 साल निवासी पलांदुर पुलिस चौकी मोहारा अत्यधिक मात्रा में शराब खरीदी कर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने बिक्री करने मोटर सायकल में परिवहन कर रहा है।

Advertisements

तभी सुचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा रेड मार कर आरोपी नरेश देवांगन पिता गोपाल देवांगन उम्र 44 साल निवासी पलांदुर पुलिस चौकी मोहारा के कब्जे से 70 पौवा अंग्रेजी गोल्डन गोवा शराब किमती 8400 रू. एवं एक मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा सीजी 08 डब्ल्यु क्रमांक 4694 किमती 40000 रू. जुमला किमती 48400 रू. को विधिवत् जप्त किया गया।

आरोपी से जप्त शराब के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताये जिस पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् दिनांक 08.01.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश यादव, प्र०आर० क० 659 सियाराम धुर्वे आर०क्रं0 1258 परमानंद बोगा, आर0क्रं० 1583 परिवेश वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।