
राजनांदगांव। खैरागढ़ राजनांदगांव मुख्यमार्ग में ग्राम बोरी के समीप धान से भरी ट्रक सड़क में पलट गई। ट्रक घुमका पटेवा स्थित सोसाइटी से धान लेकर राजनांदगांव आ रहा था उसी समय आज दोपहर लगभग 4 बजे ग्राम बोरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ओवरलोड होने के कारण अपना संतुलन नहीं बना पाया और सड़क पर पलट गई।
Advertisements


मौके पर चिखली चौकी प्रभारी नरेश बंजारे और स्थानीय पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है। दुर्घटना हुए ट्रक का नंबर CG 08 AV 3262 है। ट्रक धान लेकर सिंघोला जा रही थी।