राजनांदगांव : ग्रीष्म ऋतु में पेयजल के सुचारू संचालन के लिये टाका घर एवं मोहारा प्लांट के कर्मचारी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने के दिये निर्देश…

महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा,

Advertisements

राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा एवं निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यो की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक लेकर जल विभाग की समीक्षा कर ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संबंधी व्यवस्था दुरूस्त करने एवं सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।


महापौर श्री यादव ने बैठक में कहा कि इस ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही मोहारा नदी में जल स्तर कम हो गया है, जल स्तर समान्य बनाये रखने मोगरा एवं मटियामोती जलाशय से पानी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो दिन में तीन समय पानी दिया जा रहा है। आगामी दिनो में गर्मी बढने पर एक ओर जहाॅ नदी का जल स्तर कम होगा वही पानी की खपत भी बढेगी। जिसे ध्यान मंे रखकर सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखना है। उन्हांेने कहा कि हैण्ड पंप, पाईप लाईन मरम्मत समाग्री, फिटकरी, ब्लीचिंग तथा टैंकर आदि दुरूस्त रखा जावे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि मोहारा एनीकट में लगभग इस माह के लिये पानी स्टोरेज है। आवश्यकतानुसार मोगरा बेराज से राॅ वाॅटर लिया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में जल परिशोधन हेतु फिटकरी मंगाई जा रही है तथा ब्लीचिंग व क्लोरिन गैस टर्नल का पर्याप्त स्टाक हैै। उन्होने बताया कि वर्तमान मंे 478 हैण्ड पंप चालू है एवं 272 हैण्ड पंप का जल स्तर एकदम कम होने व जर्जर होने के कारण बंद है। हैण्ड पंप तथा पाईप लाईन मरम्मत तथा अन्य कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने टैंकरो की संख्या की जानकारी देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मेें जहाॅ पानी की ज्यादा समस्या है वहा टैंकर के माध्यम से सप्लाई की जा रही है।


महापौर श्री यादव कहा कि सभी समाग्री का पर्याप्त भंण्डारण रखे तथा पार्षदों से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता तय कर हैण्ड पंप, पाईप लाईन मरम्मत करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आगमी माह के लिये आवश्यकता अनुसार पानी पूर्ति करने टैकर किराये से लेने प्रक्रिया जल्द पूर्ण करे। ग्रामीण वार्डो के पेयजल संकट वाले क्षेत्र जहाॅ टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है,वहाॅ नियमित रूप से टैंकरो में पानी डाले, इसके अलावा शादी ब्याह एवं अन्य आयोजनों के लिये टैंकर की मांग पर पूर्व से आवेदन लेवे, आवेदन का प्रोफार्मा पार्षदों को उपलब्ध कराये। जिससे वे पहले से जानकारी देवे तथा एक दिन पूर्व रात में पानी देने की व्यवस्था करे।


महापौर श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी सुबह समय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करे, बिना कारण अवकाश पर न रहे। टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोले, वाॅलमेनों को समझाईस देवे कि वे टंकी भरने के पश्चात ही वाॅल्व खोले, किसी प्रकार की परेशानी पर प्रभारी को अवगत करावे। उन्होनंे कहा कि टाका घर एवं मोहारा प्लांट के कर्मचारी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करे। पार्षदों एवं नागरिको की शिकायतो का प्राथमिकता से निराकरण करे। सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे।

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल जैसे अतिआवश्यक सेवा को ध्यान में रखकर कार्य करना सुनिश्चित करेगे।
बैठक में जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सुनील साहू तथा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री साावन वर्मा, शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्रीमती बिना धु्रव, डीलेश्वर प्रसाद साहू, एवं राजेश जैन रानू सहित कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, जल विभाग के उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे, श्री अशोक देवांगन व श्री युवराज कोमरे सहित जल विभाग संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।