➡️ घटना के बाद से फरार थे आरोपी
➡️ न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर किया गया
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में थाना में दर्ज हुए प्रकरणों की शीघ्र निकाल करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था, जिस के तारतम्य में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.05.2022 को प्रार्थी भोज लाल चंद्रवंशी पिता लखन लाल चंद्रवंशी उम्र 21 साल निवासी भर्रीटोला कारू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की इसके पिता लखन लाल चंद्रवंशी अपने पैतृक भूमि पर मकान निर्माण कर रहे थे कि आरोपियों के घर का बना हुआ लकड़ी प्रार्थी के घर तरफ निकला हुआ था जिसे काटने के लिए प्रार्थी के पिता द्वारा आरोपियों को बोला गया था किंतु आरोपी द्वारा नहीं काटा गया| जिससे इनका मकान निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।
जिसे प्रार्थी के पिता द्वारा काट दिया गया था इसी बात को लेकर घटना दिनांक को आरोपी प्रार्थी के घर के सामने प्रार्थी के पिता को अश्लील गाली गुप्तार करने लगा जिसे प्रार्थी के पिता द्वारा गाली गुप्तार से मना करते हुए हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार हूं ऐसा कहने पर भी आरोपियों द्वारा पुरानी बात पर रंजिश रखते हुए अपने भाई निलेश चंद्रवंशी के साथ लखन लाल चंद्रवंशी को धक्का-मुक्की करते उसके घर अंदर ले जाकर हाथ मुक्का लात तथा ईट से सर में मार कर चोट पहुंचाया तथा प्रार्थी के घर में तोड़फोड़ किया, जिससे उसके सिर, चेहरे तथा अन्य शरीर के हिस्से पर चोटें आई ।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपीगण 01. टोमन चंद्रवंशी पिता बोधी राम चंद्रवंशी उम्र 28 साल, निलेश चंद्रवंशी पिता बोधी राम चंद्रवंशी उम्र 25 साल निवासीगण भरीटोला कारू के विरुद्ध थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 116/2022 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 452, 427 भादवि0 जोड़ी गई| आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे जिनके पता तलाश के लिए मुखबिर लगाया गया था कि आज दिनांक 07.05.2022 को मुखबिर से सूचना मिला की आरोपीगण लुक चुप कर अपने घर आए हैं और छिपे बैठे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल टीम रवाना किया गया आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपीगणों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में स्टेशन लाया गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किये, कि आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार पर माननीय जेएमएमसी न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पेश किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 1678 सुनील सिंह, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे एवं महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे की सराहनीय योगदान रहा|