राजनांदगांव : घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

-आरोपी देव उर्फ देवेन्द्र कुमार बघेल पिता सोहनलाल बघेल उम्र 30 साल साकिन नंदिनी अहिरवारा थाना नंदिनी अहिरवारा जिला दुर्ग

Advertisements

राजनांदगांव – थाना बसंतपुर में राजनांदगांव निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.06.2022 को प्रार्थिया के पति तथा घर वाले काम पर गये थे। घर में दरवाजा बंद कर अकेली थी कि दोपहर करीबन 12.30 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर दरवाजा खोली तो देव उर्फ देवेन्द्र बघेल निवासी नंदिनी अहिरवारा का आया था। पीने के लिए पानी मांगा तो घर अंदर पानी लेने गयी तब देव उर्फ देवेन्द्र कुमार बघेल जबरन घर अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर बोला कि मै गायत्री से शादी करना चाहता हूं, तुम्हारे पति, जेठ विजय तथा तुम लोगो के कारण शादी नहीं हो रही है बोलकर जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मार डालने के लिए पत्थर से सिर में मारकर चोट पहुंचाया।

हत्या करने की नियत से घर में रखी हंसिया से पेट में मारकर चोट पहुंचाया है कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया जाकर अपराध क्रमांक 458/22 धारा 450,307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना मिलने पर कि आरोपी सोमनी शराब भट्ठी के पास घुम रहा है कि सूचना पर तत्काल पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसे दिनांक 18.06.22 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी, उप निरी0 हरीश्चंद मिश्रा, आर० देवेन्द्र पाल, आर0कमल यादव का योगदान रहा।