राजनांदगांव 18 जून 2021 । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य व आबकारी विभाग समिति के सलाहकार राजेश श्यामकर के नेतृत्व में आज भाजपा घुमका मंडल ने पटेवा के किसानों को खाद नहीं मिलने को लेकर घुमका नायाब तहसीलदार राजू पटेल को ज्ञापन सौंपा गया। श्यामकर ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित घुमका शाखा पटेवा में आज किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है,
जो कि धान एवं अन्य फसल की बोनी का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिससे किसान को समय पर खाद नहीं मिलने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्यामकर ने आगे बताया कि दो दिवस के अंदर यदि किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होता है, तो भाजपा घुमका मंडल कोरोना प्रोटोकॉल की पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से राजेश श्यामकर के साथ जागेश्वर साहू अध्यक्ष घुमका मंडल, सूर्यकांत भंडारी जी जनपद अध्यक्ष, प्रतिनिधि टाकेश सिन्हा अध्यक्ष किसान मोर्चा घुमका मंडल, राकेश साहू , नोमेश वर्मा,निर्मल वर्मा,दिलीप पटेल, रामदास कोसरे, नोहेंद्र सिन्हा, केशव प्रसाद जंघेल, खोमलाल पटेल, हेमलाल साहू, बहुर सिंह साहू, ढाल सिंह साहू, विजय गजपल, अवध, प्रेमलाल साहू, घुमका मंडल के कार्यकर्ता सहित पटेवा के किसान ग्रामीण उपस्थित थे।