देवव्रत बाबा के मन में भी कांग्रेस थी
राजनांदगांव – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य ग्रामीण पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव जी का आज ग्राम जालबांधा छुईखदान और गंडई में आम सभा हुई जिसमें मंत्री जी ने अपने सौम्य सरल व्यवहार के अनुरूप भावनात्मक रूप से जनता को मिलने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे अपने स्व देवव्रत बाबा के क्षेत्र में आया हूं देवव्रत बाबा ऐसे नेता युवा नेता थे जिसकी सोच विकासशील थी और उनके मन में कांग्रेस रची बसी थी
दुखद निधन के पूर्व रात 11:00 बजे मुझसे आत्मीय चर्चा हुई थी किसे पता था कि एक भविष्य का नेता को हमें दूसरे दिन खोना है छ ग की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो अपने चुनावी घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है हमने अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं आप सब जानते हैं कि एक परिवार में कई सदस्य रहते हैं तो सभी सदस्यों की मांगे एक साथ पूरा करना संभव नहीं होता लेकिन उसके बाद भी छ ग सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया है जब हम 2018 के चुनाव में घोषणा पत्र जारी कर रहे थे
तो हम सब के नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह घोषणा पत्र चुनावी छलावा तो नहीं इसमें जो वादे कर रहे हैं उसे आप किस प्रकार से पूरा करेंगे पैसे कहां से आएंगे हमने राहुल जी को आश्वस्त किया कि हम जो कर पाएंगे वही इस घोषणापत्र में लिखे हैं कांग्रेस जो कहती है वह करती है देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना मनरेगा सोनिया गांधी जी मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की देन है इस योजना को भाजपाई स्मारक की संज्ञा दिए थे पूरा कोरोना संक्रमण काल में यही योजना हमारे छ ग और देश की अर्थव्यवस्था कोबढ़ाने व ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने में सफल रही छग की सरकार देश की पहली सरकार है
जो गरीब जनता को 20 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज देने की योजना भी बनाकर धरातल पर लागू की है किसानों को कर्ज मुक्त करने के अपने 10 दिन के वादे को हमने 1 घंटे में करते हुए सरकार की पहले निर्णय की सौगात किसानों को दी प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति छग सरकार की है छत्तीसगढ़ सरकार घोषणा पर नहीं काम पर भरोसा करने वाली है बेरोजगारों के लिए परीक्षा शुल्क में माफ की घोषणा हुई है वह संवेदनशील व बहुत राहत देने वाला निर्णय है क्योंकि एक युवा जब नौकरी की तलाश करता है तो उसे फार्म भरने में ही पैसों की जरूरत पड़ती है
और एक बार दो बार तीन बार नहीं 20 बार उसे फॉर्म भरने पर एक बहुत बड़ी राशि अदा करनी होती है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने की संभावना रहती थी उस पर भी छ ग सरकार ने संवेदनशीलता से निर्णय लेकर पहले पीएससी और अब कनिष्ठ सेवा परीक्षा में भी छूट का प्रावधान कर युवाओं को मजबूत आधार दिया है चुनावी समय में आया हूं घोषणा कर घोषणा करने पर पाबंदी से है लेकिन जो बातें सामने आ रही है उनकी जांच कराई जाएगी भाजपा सरकार के समय 38 लाख लोगों को एक रुपए किलो में चावल मिलता था आज छग सरकार में हम 58 लाख लोगों को चावल उपलब्ध कराने में सफल हुए हैं
शिक्षा के क्षेत्र में आत्मानंद स्कूलों का संचालन एक शैक्षणिक क्रांति का कदम है आप लोग अपने स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह को याद करते हुए उनके मन मस्तिष्क में कांग्रेस की छवि को याद करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलंबर वर्मा के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से विजय बनावे और आने वाले 2023 के चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी
इसका संदेश पूरे प्रदेश की जनता को खैरागढ़ से मिले य सभा को सियावा के विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार की योजनाओं के बारे में आप सब जानते हैं और ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य कराने वाले मंत्री हमारे बीच हैं आप लोगों का आशीर्वाद यशोदा नीलांबर वर्मा को मिले कहते हुए क्षेत्र की जनता से ताली बजाकर समर्थन जुटाया।